۴ آذر ۱۴۰۳ |۲۲ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 24, 2024
गाज़ा

हौज़ा/फिलिस्तीन के अलजुनैना नामक क्षेत्र में एक फ़िलिस्तीनी परिवार पर हमला किया गया,  मंगलवार को भी ग़ज़्ज़ा के विभिन्न क्षेत्रों पर ज़ायोनियों के हमलों में 27 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार यह ज़ायोनी हमला अलजुनैना नामक क्षेत्र में एक फ़िलिस्तीनी परिवार पर किया गया।  मंगलवार को भी ग़ज़्ज़ा के विभिन्न क्षेत्रों पर ज़ायोनियों के हमलों में 27 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए थे। 

ग़ज़्ज़ा में पिछले 103 दिनों के दौरान ज़ायोनियों के हाथों हज़ारों फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।  अबतक ग़ज़्ज़ा युद्ध में 24258 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं जबकि इन हमलों में घायल होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 61 हज़ार से अधिक हो चुकी है।  7 अक्तूबर की घटना से बौखलाया अवैध ज़ायोनी शासन, ग़ज़्ज़ा में लगातार हमले कर रहा है। 

इसी बीच ज़ायोनी शासन की लेबर पार्टी की ओर से बुधवार की रात को एलान किया गया है कि आगामी सोमवार को उसकी ओर से नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल पर महाभियोग चलाने और विश्वासमत वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।  ज़ायोनियों की लेबर पार्टी के अनुसार यह काम इसलिए किया जा रहा है कि नेतनयाहू की सरकार ने इस्राईली बंधकों की स्वतंत्रता को अपनी वरीयता में नही रखा है बल्कि वह अपने अशुभ हितों की पूर्ती में लगी हुई है। 

इससे पहले भी वहां के विपक्षी नेताओं ने कहा था कि हमारे बंदियों को स्वतंत्र कराने में नेतनयाहू की सरकार बिल्कुल गंभीर दिखाई नहीं दे रही है।  इन बातों से अलग हटकर ज़ायोनी बंधकों के परिजन अपने रिश्तेदारों की स्वतंत्रता के लिए कई बार विरोध प्रदर्शन करके नेतनयाहू के विरुद्ध नारेबाज़ी कर चुके हैं।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .